दिलजीत दोसांझ ने दिखाई ''कांतारा: चैप्टर 1'' के लिए एक्साइटमेंट, BTS शेयर कर बोले देखने का इंतजार

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और अपनी ओपनिंग डे से ही ये सफलता की लहर बना रही है। देशभर से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ, यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत रही है। इसे पहले से ही साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है, जो रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए स्टैंडर्ड सेट कर रही है। जहां एक तरफ फिल्म को हर जगह से दर्शकों, सेलेब्रिटीज़ और मीडिया का खूब प्यार मिल रहा है, वहीं दिलजीत दोसांझ, जिन्होंने फिल्म का गाना रेबेल गाया है, ने इस गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए, अपना प्यार और एक्साइटमेंट को जाहिर किया है।

अपने सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ ने रेबेल गाने की कुछ BTS तस्वीरें करते हुए, फिल्म देखने की अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा –

"AUM कांतारा: चैप्टर 1 देखने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी।

फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News