एम मोशन एंटरटेनमेंट और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने घोषित किए 6ठे ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ के नामांकन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली।  ग्रुप एम मोशन एंटरटेनमेंट, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और विस्टास मीडिया कैपिटल के सहयोग से प्रतिष्ठित ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2024’ के लिए 24 विभिन्न श्रेणियों में नामांकन की घोषणा कर दी है। अपने छठे वर्ष में पहुंच चुका ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ इन पुरस्कारों के माध्यम से हर साल भारत की तमाम भाषाओं और प्लेटफॉर्म पर मौजूद फीचर फिल्मों, लघु-फिल्मों और वेब सीरिज़ सिरीज़ से जुड़ी उत्कृष्ट प्रतिभाओं को पहचानने, सामने लाने और सम्मानित करने का काम करता है।

 

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड, भारत के नामी और विश्वसनीय फिल्म क्रिटिक्स की प्रतिष्ठित संस्था है जिसके सदस्य क्रिटिक्स सिनेमा में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित करने की दिशा में प्रतिबद्ध व प्रयासरत हैं। फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड के 50 सम्मानित व विश्वसनीय सदस्य ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ के लिए प्रतिष्ठित जूरी की भूमिका निभाते हैं। यह प्रतिष्ठित संस्था भारत की सभी भाषाओं, श्रेणियों और प्रारूपों में उपलब्ध सिनेमाई उत्कृष्टता को स्वीकृत व सम्मानित करती है। ये क्रिटिक्स शॉर्ट-फिल्मों, फीचर फिल्मों और वेब-सीरिज़ सबसे अत्यधिक और उम्दा काम को पहचानने और उनका मूल्यांकन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

इस साल की जूरी के प्रमुख नामों में अनुपमा चोपड़ा (अध्यक्ष), स्तुति घोष (उपाध्यक्ष), शोमिनी सेन (सचिव), अजय ब्रह्मात्मज, भारती प्रधान, बरद्वाज रंगन, भावना सोमाया, दीपक दुआ, रोहित खिलनानी, सचिन चट्टे, सुचारिता त्यागी, संगीता देवी, तनुल ठाकुर, उदिता झुंझुनवाला आदि के साथ प्रिंट, रेडियो, टी.वी. व विभिन्न डिज़िटल मीडिया मंचों से जुड़े अन्य प्रमुख क्रिटिक्स शामिल हैं।

 

‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 2024’ के नामांकनों की पूरी सूची दी गई हैः-

फीचर फिल्म नामांकन

सर्वश्रेष्ठ फिल्म-
1-12वीं फेल
2-धुईं
3-फायर इन द माउन्टेन्स
4-जोरम
5-काथल-द कोर
6-कूझंगल
7-नानपकल नेराथु मायक्कम
8-शेष पाता
9-थ्री ऑफ अस
10-तराज़ हस्बैंड

 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-
1-‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैस्सी
2-‘धुईं’ के लिए अभिनव झा
3-‘जोरम’ के लिए मनोज वाजपेयी
4-‘काथल-द कोर’ के लिए मम्मूटी
5-‘शेष पाता’ के लिए प्रसन्नजित चटर्जी

 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-
1-‘फायर इन द माउन्टेन्स ’ के लिए विनम्रता राय
2-‘गोल्डफिश’ के लिए कल्कि केकलां
3-‘काथल-द कोर’ के लिए ज्योतिका
4-‘थ्री ऑफ अस’ के लिए शेफाली शाह
5-‘ज़्विगेटो’ के लिए शाहाना गोस्वामी

 

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता-
1-‘अर्धांगिनी’ के लिए अंबरीश भट्टाचार्य
2-‘भीड़’ के लिए पंकज कपूर
3-‘फराज़’ के लिए आदित्य रावल
4-‘जाने जां’ के लिए जयदीप अहलावत
5-‘काथल-द कोर’ के लिए सुधी कोझिकोड़

 

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री-
1-‘अर्धांगिनी’ के लिए जया अहसान
2-‘गोल्डफिश’ के लिए दीप्ति नवल
3-‘जोरम’ के लिए स्मिता तांबे
4-‘पिंकी एल्ली?’ के लिए गुंजलम्मा
5-‘शेष पाता’ के लिए गार्गी रॉय चौधरी

 

सर्वश्रेष्ठ लेखन-
1-‘12वीं फेल’ के लिए विधु विनोद चोपड़ा, जसकुंवर कोहली, अनुराग पाठक, आयुष सक्सेना और विकास दिव्यकीर्ति
2-‘धुईं’ के लिए प्रशांत राणा, अचल मिश्रा, अनुभव प्रिया और अभिनव झा
3-‘जोरम’ के लिए देवाशीष मखीजा
4-‘कूझंगल’ के लिए पी.एस. विनोदराज
5-‘तराज़ हस्बैंड’ लिए रीमा दास

 

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-
1-विधु विनोद चोपड़ा ‘12वीं फेल’ के लिए
2-देवाशीष मखीजा ‘जोरम’ के लिए
3-पी.एस. विनोदराज ‘कूझंगल’ के लिए
4-अविनाश अरुण धावरे ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए
5-रीमा दास ‘तराज़ हस्बैंड’ के लिए

 

वेब सीरिज़ नामांकन

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरिज़-
1-दहाड़
2-फर्ज़ी
3-जुबली
4-कोहरा
5-ट्रायल बाय फायर

 

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-
1-रीमा कागती और रुचिका ओबरॉय ‘दहाड़’ के लिए
2-विक्रमादित्य मोटवानी ‘जुबली’ के लिए
3-रणदीप झा ‘कोहरा’ के लिए
4-कोंकणा सेन शर्मा ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
5-प्रशांत नायर, रणदीप झा, अवनी देशपांडे ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए

 

सर्वश्रेष्ठ लेखन-
1-रीमा कागती, रितेश शाह, मानसी जैन, सुनयना कुमारी, करण शाह, चैतन्य चोपड़ा, ज़ोया अख्तर और सुमित अरोड़ा ‘दहाड़’ के लिए
2-अतुल सभरवाल ‘जुबली’ के लिए
3-गुंजित चोपड़ा, दिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा ‘कोहरा’ के लिए
4-कोंकणा सेन शर्मा और पूजा तोलानी ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
5-प्रशांत नायर और केविन लुपरचियो ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए

 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-
1-विजय वर्मा ‘दहाड़’ के लिए
2-शाहिद कपूर ‘फर्ज़ी’ के लिए
3-सुविंदर विक्की ‘कोहरा’ के लिए
4-गगन देव रियार ‘स्कैम 2003-द तेल्गी स्टोरीः वॉल्यूम 2’ के लिए
5-के के मैनन ‘द रेलवे मैन’ के लिए

 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-
1-सोनाक्षी सिन्हा ‘दहाड़’ के लिए
2-वामिका गब्बी ‘जुबली’ के लिए
3-तिलोत्तमा शोम ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
4-करिश्मा तन्ना ‘स्कूप’ के लिए
5-राजश्री देशपांडे ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए

 

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता-
1-‘दहाड़’ के लिए गुलशन देवैया 
2-‘फर्ज़ी’ के लिए विजय सेतुपति 
3-‘जुबली’ के लिए सिद्धांत गुप्ता 
4-‘कोहरा’ के लिए वरुण सोबती 
5-अभय देओल ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए

 

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री-
1-ज़ोया मोरानी ‘दहाड़’ के लिए
2-अदिति राव हैदरी ‘जुबली’ के लिए
3-मोना सिंह ‘काला पानी’ के लिए
4-अमृता सुभाष ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
5-निमरत कौर ‘स्कूल ऑफ लाइज़’ के लिए

12 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित 6ठे ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ के लिए और अधिक जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav

Recommended News

Related News