चियान विक्रम स्टारर ''तंगलान'' ने कमाए 100 करोड़ रुपए, अब उत्तर भारत में भी होगी रिलीज

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा द्वारा प्रेजेंट 'तंगलान' का डायरेक्शन पा. रंजीत ने किया है। इस फिल्म में  चियान विक्रम लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए एक बड़े माइलस्टोन को छुआ है। 

ये फिल्म जो मशहूर फिल्म मेकर पा. रंजीत ने बनाई है उसमें चियान विक्रम, पार्वती, मालविका मोहनन, पसुपति, डेनियल काल्डाकिरोन और दूसरे एक्टर्स हैं। 'तंगलान' की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहासिक दौर पर आधारित है और पिछली कई सदियों से पीड़ित लोगों के संघर्ष और न्याय की लड़ाई को दिखाया गया है। कहानी रहस्य से भरे सच के एलिमेंट्स और एक अनोखे फिल्म मेकिंग के स्टाइल के साथ पेश की गई है। बता दें कि चियान विक्रम के मजबूत और इंप्रेस करने वाले परफॉर्मेंस को कमाल का रिस्पॉन्स मिला है।

यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। इसे क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक सबसे खूब प्रशंसा मिली है। फिल्म ने अपने एंटरटेनमेंट वैल्यू के साथ फैंस के उत्साह और उम्मीदों को पूरा किया है। इसके साथ ही इसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ रुपये का विशाल कलेक्शन किया था जो चियान विक्रम के करियर में एक बड़ी उपलब्धि है।

तंगलान की बॉक्स ऑफिस सफलता सिर्फ तमिल क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस फिल्म ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में अब मेकर्स ने 6 सितंबर से उत्तर भारत में फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है और उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त बढ़त देखने को मिलेगी।

Source: Navodaya Times


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News