Actress ने किया इस किरदार से इनकार, भले ही हो 100 करोड़ का नुकसान!
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:04 PM (IST)
मुंबई। साल 2001 में आई गदर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसके बाद फिल्म का साल 2023 में फिल्म का सीक्वल आया, जिसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। दोनो ही पार्ट्स में अमीषा और सनी देओल की जोड़ी सुपरहिट रही। बात करे फिल्म के पहले पार्ट की तो उस फिल्म में अमीषा ने सकीना का रोल प्ले किया था, जिसमें वो एक बेटी, बीवी और मां के किरदार में नजर आई थी। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी सकीना ने एक बीवी और मां के किरदार को बड़े अच्छे से निभाया। कम उम्र में मां का किरदार निभाने वाली अमीषा ने अब सास का रोल प्ले करने से साफ मना कर दिया है।
फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक स्टेटमेंट दिया जिसके बाद से एक्ट्रेस ने ट्वीट कर डायरेक्टर से सास का रोल प्ले करने को लेकर साफ मना कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही उन्हे किसी भारी नुकसान का सामना करना पड़े लेकिन वे सास का रोल पले नहीं करेंगी। आपको बता दें की सास के रोल के लिए मना करने वाली अमीषा कोई पहला एक्ट्रेस नहीं है, बल्की कई एक्ट्रेस इस रोल के लिए मना कर देती हैं।
अमीषा पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय अनिल जी. यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की हकीकत नहीं है, इसलिए स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है, मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन कभी भी सास का किरदार नहीं निभाऊंगी। गदर या कोई भी फिल्म भले ही 100 करोड़ चुकाए
जैसा कि आप जानते हैं और सभी जानते हैं। मैंने केवल गदर 2 में एक माँ की भूमिका निभाई है क्योंकि मैंने 23 साल पहले गदर 1 में यही भूमिका निभाई थी, और मुझे इस ब्रांड पर गर्व है और हमेशा रहेगा लेकिन इस जीवन काल में मैं आराम करना चाहूंगी
जीते की मां होने पर बहुत गर्व है, लेकिन यह यहीं खत्म हो जाएगा और वह भी केवल गदर ब्रांड के लिए इस जीवन काल में कभी भी सास नहीं बनी, यहां तक कि मुझे 100 करोड़ का भुगतान भी मिलता है आपके लिए बहुत सम्मान और आप परिवार हैं मेरे लिए लेकिन कृपया इस विचार प्रक्रिया को सुधारें
अनिल शर्मा, बहुत खुशी है कि श्री नितिन केनी ने सकीना का किरदार निभाने के लिए और मेरी प्यारी तारा की पत्नी और निश्चित रूप से जीती की माँ का किरदार निभाने के लिए मुझे चुना।
फैंस तारा-सकीना को ससुर और सास के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। वे अपनी तारा को केवल एक हीरो और एक सुपर हीरो के रूप में देखना पसंद करते हैं और मैं भी ऐसा ही करती हूं। और आज वनवास के लिए आपको शुभकामनाएं देती हूं। आप हमेशा चमकते रहें यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है और मैं आपके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रार्थना करती हूंं'।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।