बॉलीवुड सितारों ने रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में बिखेरा जलवा
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। त्योहारों का जोश चरम पर पहुंच गया जब बॉलीवुड के प्रतिभाशाली सितारे मनीष पॉल, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सिद्धांत चतुर्वेदी, पश्मीना रोशन और नुसरत भरुचा पहुंचे रमेश तौरानी की भव्य दीवाली पार्टी में। पारंपरिक अंदाज़ में सजे-संवरे इन सितारों ने अपनी ग्लैमर, चार्म और जोश से शाम को यादगार बना दिया, जिससे यह जश्न रोशनी और स्टार पावर का परफेक्ट संगम बन गया।
मनीष पॉल की एनर्जी ने माहौल को जीवंत कर दिया, जबकि नुसरत भरुचा, पुलकित सम्राट, सिद्धांत चतुर्वेदी और पश्मीना रोशन ने अपने पारंपरिक लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। हर पल कैमरे में कैद करने लायक था — सितारों से सजी यह दीवाली पार्टी ग्लैमर और खुशियों की चमक से भरपूर रही।