Birthday Special: 49 साल की हुई बच्चन परिवार की बहु, जानिए ऐश्र्वर्या राय बच्चन की खास बातें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:31 AM (IST)

मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने अभिनय से भी एक्ट्रेस ने हमेशा फैंस क दिलों पर राज़ किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि, ऐश्वर्या कई ऐसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें वह उस फिल्म की अभिनेत्री के रूप में पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन जब वह किरदार उनके पास आया तो एक्ट्रेस ने उन्हें ऐसे निभाया कि, आज के समय में वह फिल्में, हिंदी सिनेमा के यादगार फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं।
हाल ही में आई इनकी फिल्म मणि रत्नम की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इस फिल्म में उन्होंने रानी ‘नंदिनी’ का किरदार निभाया। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया, लेकिन ये बात शायद ही आप जानते होंगे कि ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि रेखा 'नंदिनी' के किरदार के लिए पहली चॉइस थी और इस बात का खुलासा मणि रत्नम ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था। मणि रत्नम ने बताया था कि वह 80 के दशक में ये फिल्म एवरग्रीन स्टार रेखा के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन उस वक्त बात नहीं बन सकी। एक्ट्रेस के 49वें जन्मदिन पर हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए ऐश्वर्या पहली चॉइस नहीं थी, लेकिन जब वह फिल्म में आई तो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
देवदास
शाह रुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'देवदास' बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने ‘पारो’ का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आपको यह बात पता नहीं होगी कि, ऐश्वर्या इस किरदार के लिए पहली चॉइस नहीं थीं। दरअसल संजय लीला भंसाली पारो के किरदार में करीना कपूर को कास्ट करना चाहते थे। इस कैरेक्टर के लिए उन्होंने स्क्रीन टेस्ट भी दिया था और वह लगभग फाइनल भी हो गई थीं, लेकिन संजय लीला भंसाली ने बिना बताए ही करीना को रिप्लेस कर फिल्म में ऐश्वर्या को पारो के किरदार में कास्ट किया और ये फिल्म तो सुपरहिट हुई ही, लेकिन इसके साथ ही पारो का किरदार भी यादगार बन गया।
हम दिल दे चुके सनम
ऐश्वर्या राय ने करीना को सिर्फ ‘देवदास’ में शाह रुख के अपोजिट ही नहीं, बल्कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान के अपोजिट 'नंदिनी' के किरदार में भी रिप्लेस किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली इस फिल्म में करीना को सलमान खान के अपोजिट कास्ट करना चाहते थे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने एज डिफरेंस की वजह से और विदेश में आगे की पढ़ाई का हवाला देते हुए ये फिल्म छोड़ दी।
उमराव जान
उमराव जान भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर सकी हो, लेकिन जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अपोजिट निर्देशक की पहली चॉइस ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं, बल्कि प्रियंका चोपड़ा थीं। हालांकि प्रियंका की फिल्म के लिए डेट्स नहीं मिल पाईं और जेपी दत्ता ने फिल्म में ऐश्वर्या राय को कास्ट किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल