Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद से छीनी गई कैप्टेंसी, अश्नूर कौर को मिली इम्युनिटी

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 19 के घर ने इस हफ्ते का पहला बड़ा ट्विस्ट देखा, जब ड्रामेटिक असेंबली रूम सेशन के दौरान घर का माहौल गरमा गया। सीजन की पहली कैप्टन कुनिका की किस्मत उस समय वोट पर टिकी, जब बिग बॉस ने घरवालों से पूछा क्या कुनिका इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट से सेफ रहने की हकदार हैं?

कुनिका से छीनी कैप्टेंसी 
घरवालों के जबरदस्त फैसले में 12 कंटेस्टेंट्स ने उनके खिलाफ वोट दिया। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि कुनिका से कैप्टेंसी छीन ली गई है, उन्हें इस हफ्ते कोई इम्युनिटी नहीं मिलेगी और अब वे घरवालों द्वारा नॉमिनेट की जा सकती हैं। नतीजे का ऐलान करते हुए बिग बॉस ने कहा 'घरवाले कुनिका को कैप्टन नहीं मानते, इसलिए उन्हें इम्युनिटी भी नहीं मिलनी चाहिए। घर की पहली कैप्टन पूरी तरह फेल हो गई हैं। अब कोई कैप्टन नहीं होगा और घर को मिलकर घरवाले ही संभालेंगे।

वोट अश्नूर के पक्ष में गया
इसके बाद फोकस इस बात पर शिफ्ट हुआ कि कंटेस्टेंट्स में से किसे इम्युनिटी दी जाए। काफी चर्चा के बाद अश्नूर और अभिषेक दो दावेदार बनकर सामने आए। अंततः बहुमत का वोट अश्नूर के पक्ष में गया और उन्हें इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सेफ्टी मिल गई। कुनिका की अथॉरिटी खत्म होने और अश्नूर को प्रोटेक्शन मिलने के साथ ही घर का पावर बैलेंस पूरी तरह बदल गया है। अब आने वाले दिनों में नई दोस्तियां, गरमागरम दुश्मनी और अनपेक्षित ड्रामा देखने को मिलेगा।

देखें बिग बॉस 19, 24x7 लाइव केवल JioHotstar पर और हर रात 9:00 बजे JioHotstar तथा 10:30 बजे COLORS पर।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News