Review: प्यार, दोस्ती और स्कूल की कश्मकश को दिखाती है Big Girls Don't Cry, पढ़ें पूरा रिव्यू

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 11:42 AM (IST)

वेब सीरीज- बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राई (Big Girls Don't Cry)
निर्देशक- नित्या मेहरा (Nitya Mehra), करण कपाड़िया (Karan Kapadia), कोपल नैथानी (Kopal Naithani), सुधांशु सरिया (Sudhanshu Saria)
स्टारकास्ट- पूजा भट्ट (Pooja Bhatt),जोया हुसैन (Zoya Hussain), लवलीन मिश्रा (Lovleen Misra),  मुकुल चड्ढा  (Mukul Chadda),राइमा सेन (Raima Sen), अवंतिका वंदनपु (Avantika Vandanapu), अनीत पड्डा (Aneet Padda), अक्षिता सूद (Akshita Sood) 
OTT- Prime Video
एपिसोड- 7
रेटिंग- 2.5*/5   

 

Big Girls Don't Cry: स्कूल और कॉलेज लाइफ बच्चों की जिंदगी का ऐसा हिस्सा होता है, जिसमें वह अपने आगे की जिंदगी का फैसले लेते हैं। उनकी संगत, लाइफस्टाइल, पढ़ाई, दोस्त, करियर, अध्यापक जैसे कई व्यक्ति उनकी जिंदगी में अहम रोल अदा करते हैं। लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो कहीं न कहीं पेरेंट्स यह सोच लेते हैं कि अब वह खुद तय कर सकते हैं कि उनके लिए कौन सी चीज सही है और कौन सी गलत? यंग जेरनेशन की कशमकश और उनका नजरिया दिखाती सीरीज 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय' आज 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। शो को नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है,  जिसमें अवंतिका वंदनापु, अनीत पड्डा, दलाई, विदुषी मुख्य किरदारों में हैं। इन यंग गर्ल्स के अलावा इस शो में पूजा भट्ट, राइमा सेन, जोया हसन और मुकुल चड्ढा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।  आइए जानते हैं इसकी कहानी...

 

PunjabKesari

 

कहानी
सीरीज की कहानी वंदना वैली गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली सात लड़कियों की है। जो पढ़ाई, करियर, दोस्ती, प्यार, प्रतिस्पर्धा और द्वेष के साथ आगे बढ़ती हैं। उनकी स्कूल की प्रिंसिपल काफी स्ट्रिक्ट हैं।  सीरीज में दिखाया गया है कि उन्हें हॉस्टल में घुटन सी होती है, जिससे बाहर निकलने के लिए वह अपनी तरह से पूरजोर कोशिश करती हैं। इसी बीच कहानी कुछ ऐसे मोड़ पर आ जाती हैं, जहां आप कुछ भी समझ नहीं आता है कि सीरीज दर्शकों को क्या मैसेज देने की कोशिश कर रही है।  

 

PunjabKesari

 

एक्टिंग 
पूजा भट्ट जब भी स्क्रीन पर आती हैं, अपनी दमदार एक्टिंग लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ जाती हैं। इस सीरीज में भी उन्होंने वैसी ही परफॉर्मेंस दी है, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी। प्रिंसिपल के रोल में वह जंची हैं। वहीं राइमा सेन और मुकुल चड्ढा का काम सामान्य लगता है। स्कूल गर्ल्स की भूमिका निभाने वालीं अंवतिका वंदनपु, अनत पड्डा, अक्षिता सूद, दलाई, अफरा सैयद, तेनजिन लाकीला और विदुषी में किसी भी एक्टिंग आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगी। सभी अपने किरदार के अनुरूप सामान्य लगीं हैं। 

 

PunjabKesari

 

डायरेक्शन 
बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राई' का निर्देशन नित्या मेहरा के साथ सुधांशु सरिया, राधिका मल्होत्रा, करण कपाड़िया और कोपल नैथानी ने किया है। नित्या 'बार-बार देखो' और 'मेड इन हैवन' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं, लेकिन इस सीरीज के जरिए वो जो कहना चाहती हैं, उसे समझने में दर्शक थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। इसके अलावा सीरीज के किरदार को उन्होंने ज्यादा डेवलेप नहीं किया है, जिससे दर्शक उससे जुड़ पाएं। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वह अपने मूल मुद्दे से कहीं न कहीं भटक जाती हैं। ऐसे में दर्शक सीरीज से लंबे समय तक जुड़े नहीं रह पाएंगे। लेकिन अगर आपको स्कूल, हॉस्टल और टीनएज पर आधारित कंटेंट देखना पसंद है, तो आप सीरीज देख सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav

Related News