वॉर 2 से पहले ऋतिक -एनटीआर की ‘जंग’ सड़कों तक पहुंची, घर के बाहर लगाया गया चैलेंजिंग बिलबोर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच चल रही मज़ेदार नोकझोंक ने आज एक नया मोड़ ले लिया है, और फैंस इस टक्कर को खूब पसंद कर रहे हैं! वॉर २ में  होने वाले उनके आमने-सामने के मुकाबले पर सोशल मीडिया पर शुरू हुई मज़ाकिया बहस अब सड़कों तक पहुँच गई है — सचमुच।

एक साहसी और मज़ेदार कदम उठाते हुए, एनटीआर ने ऋतिक रोशन के घर के बाहर एक विशाल बिलबोर्ड लगवा दिया जिसमें लिखा था: "घुंघरू टूट जाएंगे पर हम से ये वॉर जीत नहीं पाओगे! #NTRvsHrithik' ऋतिक ने इस बिलबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए एक तीखा और मज़ेदार जवाब दिया जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी। उन्होंने लिखा: "ठीक है @jrntr, अब तुमने सच में हद कर दी — मेरे घर के नीचे बिलबोर्ड भेजकर! चलो, चुनौती स्वीकार की। याद रखना, तुमने खुद ये शुरू किया है। #9DaysToWar2'

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और वॉर २  के रिलीज़ से ठीक 9 दिन पहले, इस मस्ती भरे टकराव ने फिल्म की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फैंस अब इस टक्कर को "2025 की सबसे बड़ी भिड़ंत" कह रहे हैं, और स्क्रीन पर ही नहीं, स्क्रीन के बाहर भी धमाका तय है।

वॉर २ , जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा किया गया है, इसमें ऋतिक रोशन, एनटीआर और कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News