एकाकी पर आशीष चंचलानी ने की खुलकर बात, मेकिंग में लगे समय से लेकर एक्सपीरियंस को किया साझा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:02 PM (IST)
नई दिल्ली। एकाकी आशीष का अब तक का सबसे बड़ा और सपनों से जुड़ा प्रोजेक्ट है। इस हॉरर-कॉमेडी को हकीकत में बदलने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है, क्योंकि कुछ नया और बड़ा कंटेंट बनाना हमेशा से उनका सपना रहा है। भारत के सबसे बड़े और पसंद किए जाने वाले डिजिटल स्टार्स में से एक, आशीष चंचलानी, जो अपनी मजेदार कॉमेडी और आसान कहानियों के लिए जाने जाते हैं, अब अपने पहले लंबे प्रोजेक्ट ‘एकाकी’ के साथ एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। कई सालों से आशीष ने अपने मजेदार वीडियो और दिल छू लेने वाले एक्टिंग से लाखों फैंस का दिल जीता है। अब वह कुछ नया और बड़ा करने की तैयारी में हैं।
हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है एकाकी
एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है यानी डर, सस्पेंस और हंसी का शानदार मेल। ये जॉनर आशीष की नैचुरल टैलेंट के बिल्कुल हिसाब से है, क्योंकि वह डर और कॉमेडी दोनों में टाइमिंग के मास्टर हैं। डर और हंसी के बीच सही बैलेंस बनाना आसान नहीं होता, लेकिन अगर कोई इसे कर सकता है, तो वो हैं आशीष चंचलानी, जिनकी कॉमेडी और स्टोरीटेलिंग की समझ ने उन्हें भारत के सबसे असरदार डिजिटल क्रिएटर्स में से एक बना दिया है।
एकाकी के सफर के बारे में बात करते हुए आशीष ने कहा,* “ये मेरे अब तक के सभी कामों से बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस था। जब हमने शुरू किया, तो हमें सच में बहुत सी चीज़ों का अंदाज़ा नहीं था, मुझे खुद नहीं पता था कि मैं किस चीज़ में उतर रहा हूँ। ये करीब सात महीने की प्री-प्रोडक्शन, 80 दिनों की शूटिंग और फिर सात महीने की पोस्ट-प्रोडक्शन वाली लंबी और मेहनती जर्नी थी। लेकिन मुझे इसका हर हिस्सा सच में बहुत पसंद आया। मैं नहीं जानता कि फिर कभी ऐसा कुछ करूंगा या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि इतनी मेहनत के बाद अब बहुत सुकून महसूस हो रहा है। बस उम्मीद है कि दर्शकों को ये देखने में उतना ही मज़ा आए, जितना हमें इसे बनाने में आया।'
एकाकी के साथ आशीष ने राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर की कई जिम्मेदारियाँ संभाली हैं। ये उनका अब तक का सबसे पर्सनल और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। हाल ही में रिलीज़ हुए पोस्टर में डर और मज़ाक का एक अनोखा मिक्स देखने को मिला, जिसने फैन्स में काफी एक्साइटमेंट और क्यूरियोसिटी बढ़ा दी है।
एकाकी जल्द ही ACV स्टूडियोज़ के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिवली रिलीज़ होने जा रहा है। ये सिर्फ एक और वेब सीरीज़ नहीं है, बल्कि महीनों की मेहनत, क्रिएटिव रिस्क और एक आर्टिस्ट के नए तरीके से कहानी कहने के जूनून का नतीजा है। दर्शकों के लिए ये एक नया और रोमांचक एक्सपीरियंस होने वाला है।
