अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली दमदार सीरीज ‘लंदन फाइल्स’में नजर आए एक साथ
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 01:15 PM (IST)

वूट सिलेक्ट की लंदन फाइल्स एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज हैं। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया हैं। छोटे से इस टीजर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। यह एक बाप और उसकी मिसिंग बेटी की बड़ी ही दिलचस्प कहानी है। इसमें अर्जुन रामपाल हत्याकांड जासूस ओम सिंह का कैरेक्टर प्ले करते दिखाई देंगे, जो राजनीतिक रूप से विभाजित लंदन शहर में एक लापता व्यक्ति के मामले को लेता हैं। ओम के लिए यह बेहद चैलेंजिग है क्योंकि एक तरफ वो खुद की बुराइयों से भी झूझ रहा होता हैं। ऐसे में उसे मीडिया मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर के केस को मजबूरन अपने हाथ में लेना पड़ता हैं।
इस सीरीज अमर का किरदार पूरब कोहली निभा रहें हैं, जो एक टफ एंटी इमिग्रेशन बिल को सपोर्ट करते हैं और इसी कारण से उनकी पहचान एक डिवासिव व्यक्ती की बन जाती हैं। सो अब जैसे ही ओम, मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता हैं, उसके सामने एक गहरी मिस्ट्री आ जाती हैं। एक ऐसी मिस्ट्री जो दबे हुए कई राज़ के साथ उसके पास्ट को सामने लाने की धमकी देता हैं।
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि 'लंदन फाइल्स' बेहतरीन ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर सीरीज हैं, जो दर्शकों को बांध के रखेगी। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के अलावा सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें, 'लंदन फाइल्स' को सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं जार पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया हैं। 6 एपीसोड्स की यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर प्रीमियर की जाने वाली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कोटा से दिल्ली जा रहे थे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई, हाईवे पर पलटी कार, गंभीर रूप से घायल

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज, पहले दिन होती है देवी मां के पहले स्वरुप शैलपुत्री की पूजा