अपारशक्ति खुराना अभिनीत फिल्म ''बर्लिन'' का प्रीमियर IIFM 2024 में होगा!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 06:54 PM (IST)
नई दिल्ली। अपारशक्ति खुराना की आने वाली फिल्म 'बर्लिन' अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा रही है। अब, उनकी फिल्म मेलबर्न के प्रतिष्ठित इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 15वें एडिशन में ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर खबर साझा करते हुए लिखा, "द थ्रिलिंग जर्नी ऑफ बर्लिन कंटिन्यूज! द फ़िल्म इज सेट फ़ॉर इट्स ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर एट द 15 एडिटिशन ऑफ द प्रेस्टीजियस iffmelbourne इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न." अपारशक्ति द्वारा इस खबर को फैंस से खूब प्यार मिला। एक कमेंट में लिखा गया, "एक्ससाईटेड. काँग्रेचुलेशन्स." जबकि कई लोग इस खबर से बड़े खुश हुए."
'बर्लिन' एक डेफ-म्यूट लड़के की कहानी बताती है, जिस पर जासूस होने का आरोप लगाया जाता है और ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है। एक दिलचस्प प्लॉट वाली यह फिल्म दर्शकों को गलतफहमियों और जिज्ञासा के रोलरकोस्टर पर ले जाने का वादा करती है। अतुल सभरवाल निर्देशित इस फिल्म में इश्वाक सिंह, राहुल बोस और कबीर बेदी भी शामिल हैं।
'बर्लिन' के अलावा, अपारशक्ति खुराना 'स्त्री 2' में नजर आएंगे, जिसमें वह अपने दर्शकों की पसंदीदा भूमिका 'बिट्टू' को दोहराते नजर आएंगे। वह वर्तमान में लंदन में 'बदतमीज गिल' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह परेश रावल और वाणी कपूर सहित कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रहे हैं। इसके अलावा, उनके पास 'फाइंडिंग राम' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री भी पाइपलाइन में है।