TVF का नया साप्ताहिक धारावाहिक मित्रोपोलिटन का ट्रेलर जारी, जल्द होगा प्रीमियर!
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 05:44 PM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय कंटेंट जगत में TVF (द वायरल फीवर) ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वे लगातार दर्शकों के लिए रोचक और जुड़ी हुई कहानियाँ पेश करते आए हैं। उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वे भारतीय युवाओं की भावनाओं और सोच को बखूबी समझते हैं। कई प्रेरणादायक कहानियाँ पेश करने के बाद, टीवीएफ अब एक और नई कहानी के साथ वापस आ रहा है: मित्रोपोलिटन। यह धारावाहिक एक ऐसे युवक की कहानी है जो महानगर में आकर अपने जीवन की नई शुरुआत करता है।
मित्रोपोलिटन के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और यह वाकई मज़ेदार और जुड़ा हुआ लग रहा है। यह धारावाहिक कॉलेज के बाद महानगर में आकर बसने की कहानी को दिखाता है, जो अक्सर एक बड़े "फिगर-इट-आउट-एज-यू-गो" रोमांच की तरह होता है। हास्य, हलचल, मोड़ और बेहतरीन प्रदर्शन से भरपूर यह धारावाहिक वयस्कता की चुनौतियों और उसके बीच के मजेदार पलों को दर्शाता है। यह धारावाहिक अनोखा होने के साथ ही वर्तमान पीढ़ी से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा - "परफेक्ट सिटी लाइफ के विचार को भूल जाइए क्योंकि कॉलेज के बाद महानगर में आकर बसना एक बड़ा 'फिगर-इट-आउट-एज-यू-गो' रोमांच है!
Get ready to throw out the idea of a “perfect city life” because moving to a metro city after college is one giant "figure-it-out-as-you-go" adventure!
— The Viral Fever (@TheViralFever) January 15, 2025
Presenting the trailer of TVF's new weekly show—MitronPolitan, where Rajat and his gang of 20-somethings fumble, stumble and… pic.twitter.com/Ptd4uu2xX9
पेश है टीवीएफ का नया साप्ताहिक धारावाहिक - मित्रोपोलिटन का ट्रेलर, जहाँ रजत और उसके 20-साल के दोस्तों का समूह महानगरीय जीवन की चुनौतियों को पार करते हुए मजेदार अंदाज में अपनी जिंदगी के सफर में आगे बढ़ते हैं। तो अपनी आईकेए की सोफ़े पर बैठ जाइए, चायोस की चाय हाथ में लीजिए, और टीवीएफ के मित्रोपोलिटन के साथ जुड़ जाइए, क्योंकि वयस्कता में जीवित रहना हलचल के बीच मजेदार पलों को खोजने का नाम है।"
TVF ने साल 2024 में कोटा फैक्ट्री सीजन 3, पंचायत सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, वेरी परिवारिक और सपने बनाम सब जैसे धारावाहिकों के साथ दर्शकों का दिल जीता है। अब मित्रोपोलिटन के जल्द ही रिलीज होने के साथ, यह टीवीएफ के उत्कृष्ट कंटेंट की सूची में एक और दिलचस्प जुड़ाव साबित होने वाला है।