69 की उम्र में अनुपम खेर ने की डर पर जीत, Netflix और YRF की विजय 69 के लिए उठाया नया कदम

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अनुपम खेर, जिनका नाम हमेशा से बहुमुखी भूमिकाओं और दशकों के यादगार प्रदर्शन से जुड़ा है, ने कभी किसी चुनौती से पीछा नहीं हटाया। लेकिन नेटफ्लिक्स और YRF एंटरटेनमेंट की फिल्म विजय 69 के साथ उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जो उनके लिए पूरी तरह नया है। इस अनोखी, हल्की-फुल्की फिल्म में खेर ने एक 69 साल के व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला करता है। हालांकि फिल्म की कहानी ही दिलचस्प है, लेकिन जो सबसे खास है वह है इस भूमिका के लिए खेर का असली जीवन का बदलाव, जिसमें उन्होंने 69 साल की उम्र में तैराकी सीखी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

ट्रायथलॉन की भूमिका निभाना आसान नहीं था, खासकर उनके लिए जिन्होंने कभी तैराकी नहीं की थी और जिन्हें पानी से डर लगता था। खेर ने साझा किया, “मुझे तैराकी बिल्कुल नहीं आती थी। इस फिल्म के लिए मैंने तैराकी सीखी क्योंकि यह एक ट्रायथलॉन फिल्म है, जो तैराकी, साइक्लिंग और दौड़ पर आधारित है। मुझे पानी से डर (एक्वाफोबिया) था, इसलिए पानी में उतरना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मेरे स्विमिंग कोच फरजान ने मेरा बहुत अच्छा साथ दिया। उन्होंने मेरे मन से पानी का डर दूर कर दिया। मैं फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी तैराकी की क्लास ले रहा हूं।”

तैराकी सीखने के अलावा, खेर को ट्रायथलॉन की पूरी तैयारी करने की चुनौती का भी सामना करना पड़ा।
इस प्रक्रिया पर बात करते हुए खेर ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत मुश्किल रही है। यह शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन शारीरिक रूप से ज्यादा। क्योंकि यह फिल्म एक 69 साल के व्यक्ति की कहानी है। तैयारी के लिहाज से, ऐसा कुछ करने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना पड़ता है। मैं नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहा हूं क्योंकि ट्रायथलॉन में 1.5 किलोमीटर तैराकी, 40 किलोमीटर साइक्लिंग और 12 किलोमीटर दौड़ शामिल है। यह मेरे लिए खुद को चुनौती देने का शानदार मौका है, और मैं अक्षय, मनीष, नेटफ्लिक्स और YRF का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसा कुछ करने का मौका दिया।”

फिल्म विजय 69 में दर्शकों को सिर्फ एक मजेदार और प्रेरणादायक कहानी देखने को नहीं मिलेगी बल्कि खेर की असली जिंदगी की मेहनत और बदलाव भी देखने को मिलेगा। उनका यह साहस और नई चीजें सीखने की लगन यह संदेश देती है कि उम्र चाहे जो भी हो, नई शुरुआत करने में कभी देर नहीं होती। देखना न भूलें अनुपम खेर का अद्भुत बदलाव और प्रेरणादायक प्रदर्शन फिल्म विजय 69 में जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News