महेश भट्ट ने विजय 69 की रिलीज पर अनुपम खेर को सरप्राइज दिया, गिफ्ट किया 40 साल पुराना पोस्टर

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 1984 में महेश भट्ट ने अपनी कालजयी फिल्म सारांश के लिए राजश्री फिल्म्स के बैनर तले एक अद्वितीय अभिनेता अनुपम खेर को खोजा। एक युवा और महत्वाकांक्षी अभिनेता को 69 वर्षीय दुखी पिता के रूप में पर्दे पर उतारते हुए महेश भट्ट ने न सिर्फ अनुपम खेर की प्रतिभा को उभारा, बल्कि उसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमिट रूप से दर्ज कर दिया। इसके बाद अनुपम खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी अद्वितीय अभिनय क्षमता से फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक माइलस्टोन बना लिया। 

आज विजय 69 की रिलीज़ के अवसर पर महेश भट्ट ने अपने पुराने दोस्त अनुपम खेर को एक खास तोहफा दिया—सारांश फिल्म का 40 साल पुराना पोस्टर, एक ऐसी फिल्म जिसने दुनियाभर को यह संदेश दिया कि अनुपम खेर एक दिन भारतीय सिनेमा के महानतम कलाकारों में गिने जाएंगे। 

महेश भट्ट ने अनुपम को एक भावुक पत्र भी भेंट किया, जिसमें लिखा, “अनुपम खेर एक चमत्कार हैं—जैसे इस इंडस्ट्री के ठोस कंक्रीट में एक जिद्दी फूल, जो हर बाधा को पार कर खिल उठा है। उन्होंने 542 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उनकी अंदर की भूख आज भी वही है, जैसी तब थी जब वह पहली बार मुझसे मिले थे। वह ज्वाला कभी मद्धम नहीं पड़ी।” 

भट्ट ने लिखा, "40 साल बाद, 69 की उम्र में अनुपम खेर अब भी दौड़ रहे हैं—सचमुच। विजय 69 में उनका किरदार एक ट्रायथलॉन एथलीट का है, जो उनके जीवन से मेल खाता है। वह इंडस्ट्री के मैराथन मैन हैं, जो अपनी यात्रा को लगातार जारी रखते हैं। उनका सफर वहीं लौटता है जहाँ से शुरू हुआ था—असंभव सपनों का पीछा करते हुए।"

भट्ट ने यह भी कहा, “मुझे गर्व है कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी, कभी अपने उस जज्बे को नहीं खोया, जिसने उन्हें अनुपम खेर बनाया। वह आज भी दौड़ रहे हैं, सपने देख रहे हैं। उन्होंने हम सभी को यह सिखाया कि जीवन में कोई अंतिम बिंदु नहीं होता हम तब तक दौड़ते रहते हैं जब तक बत्तियाँ बुझ नहीं जातीं।"

इस पत्र को पढ़ते हुए अनुपम खेर ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, “तस्वीर में जो आप देख सकते हैं, वह मेरी खुशी है, जब मेरे गुरु, दोस्त, मार्गदर्शक और प्रेरक महेश भट्ट ने मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने पर मुझे बधाई दी! सालों से मुझे मेरे काम के लिए ढेरों प्यार मिला है, लेकिन आज मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझे सबसे बड़ा पुरस्कार मिल गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस तस्वीर में जो आप नहीं देख सकते, वे अनगिनत आँसू हैं जो इस पल में मेरी आँखों से छलके। महेश भट्ट के इस प्रेम और उदारता ने मुझे गहरे भावुक कर दिया और मुझे उन बीते पलों की याद दिला दी। उन्होंने जो लिखा, उसे मैं बार-बार पढ़ता हूँ और हर बार स्तब्ध हो जाता हूँ। उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैं बस उनके हाथ पकड़ कर आभार व्यक्त कर रहा था।"

अनुपम खेर ने अपने संदेश में कहा, “महेश भट्ट वह व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे एक अभिनेता के रूप में पहचान दी। उन्होंने मुझे हर स्तर पर बदलने और साकार करने में मदद की। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया।"

सारांश के इस खास पोस्टर और महेश भट्ट के दिल को छूने वाले पत्र को साझा करते हुए अनुपम ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा, “धन्यवाद, महेश भट्ट, मुझे आज #Vijay69 के रिलीज़ के दिन यह महसूस कराने के लिए कि आप ही वह कारण हैं, जिनकी वजह से मैं आज यहां हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News