महावतार नरसिम्हा की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, दूसरे शनिवार की करोड़ों की कमाई
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने दूसरे शनिवार को ₹11.25 करोड़ की कमाई की, जिससे भारत में फिल्म की कुल ग्रॉस कमाई ₹79 करोड़ से भी ज़्यादा हो गई है और ये सिलसिला अब भी जारी है!
क्लीम प्रोडक्शन्स की ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसे होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, सचमुच थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म लगातार पूरे देश में दर्शकों के दिल जीत रही है और एक जबरदस्त बॉक्स ऑफिस हिट बनकर उभरी है। थिएटर्स में भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, और कलेक्शन लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
होम्बले फिल्म्स ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ₹1.35 करोड़ की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को ₹11.25 करोड़ की चौंकाने वाली कमाई की है। इस तरह के ऐतिहासिक आंकड़े पहली बार देखने को मिल रहे हैं। ये भारतीय मनोरंजन जगत में सचमुच पहले कभी न देखा गया एक अद्भुत क्षण है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कुल ग्रॉस कमाई भारत में अब तक ₹79 करोड़ से भी ज़्यादा हो चुकी है, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस शानदार बॉक्स ऑफिस सफलता का जश्न मनाते हुए निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्टर शेयर किया और लिखा: “बॉक्स ऑफिस पर एक दिव्य प्रकट रूप, 79 करोड़+ GBOC इंडिया और गिनती जारी…
#MahavatarNarsimha देशभर में जारी है इस महाकाव्य की विजय यात्रा।
अब सिनेमाघरों में इस गर्जना को महसूस कीजिए।”
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने इस महत्वाकांक्षी एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आगे की लाइनअप को भी आधिकारिक रूप से अनाउंस कर दिया है, जो आने वाले एक दशक तक चलने वाली है और भगवान विष्णु के दिव्य अवतारों की गाथा को पेश करेगी:
• महावतार नरसिंह (2025)
• महावतार परशुराम (2027)
• महावतार रघुनंदन (2029)
• महावतार धवकाधीश (2031)
• महावतार गोकुलानंद (2033)
• महावतार कल्कि भाग 1 (2035)
• महावतार कल्कि भाग 2 (2037)
‘महावतार नरसिम्हा’ का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इसे होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो अपनी दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं। यह दमदार साझेदारी विभिन्न मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स पर एक सिनेमाई चमत्कार पेश करने का लक्ष्य रखती है। ‘महावतार नरसिंह’ को 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया गया था।