आनंद गांधी और ज़ैन मेमन की ‘माया’ में ह्यूगो वीविंग की आवाज में पहली झलक

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 03:53 PM (IST)

ई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिप ऑफ थीसियस और तुम्बाड के निर्देशक आनंद गांधी और गेम डिज़ाइनर ज़ैन मेमन (SHASN) मिलकर पेश कर रहे हैं एक अकल्पनीय ब्रह्मांड – माया, एल्गोरिद्म युग की पौराणिक कथा: एक नैरेटिव यूनिवर्स जो फिल्म, उपन्यास, गेम और उससे भी आगे तक फैला होगा। इस जोड़ी ने माया की एक झलक साझा की है, जिसे द मैट्रिक्स और द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फेम ह्यूगो वीविंग ने नैरेट किया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anand Gandhi (@memewala)

आनंद गांधी और ज़ैन मेमन ने सोशल मीडिया पर माया के महाकाव्य साइ-फाई फैंटेसी उपन्यास MAYA: Seed Takes Root के पहले अध्याय की रिकॉर्डिंग का अनुभव साझा करते हुए इसे “सपना सच होने जैसा” बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News