अमिताभ बच्चन और विकास बहल ने मिलकर KBC 17 को दिया नया मंत्र- जहां अक़्ल है, वहां अकड़ है
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ने अपने प्रतिष्ठित क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीज़न 17 के लिए एक नया प्रेरणादायक अभियान लॉन्च किया है, जिसका शीर्षक है "जहां अक़्ल है, वहां अकड़ है"। यह कैंपेन आज के भारत की सोच और आत्मविश्वास को दर्शाता है, जिसमें ज्ञान को आत्म-गौरव और आत्म-विश्वास का असली आधार माना गया है।
इस अभियान का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विकास बहल ने किया है और इसे उनके प्रोडक्शन हाउस Good Co. द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूट किया गया है। यह कैंपेन साफ़ तौर पर यह संदेश देता है कि असली गर्व संपत्ति में नहीं, बल्कि ज्ञान में होता है। यह सोच KBC की वर्षों पुरानी विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर दर्शाती है कि ज्ञान ही वह ताक़त है जो नए भारत को संबल और आत्मबल प्रदान करती है।
विकास बहल ने कहा, "कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से केवल एक क्विज़ शो नहीं रहा है, बल्कि यह भारत की बदलती सोच का दर्पण रहा है। आज का भारत आत्म-निर्भर है क्योंकि ज्ञान उसे साहस, आत्म-विश्वास और अर्जित सम्मान देता है। और जब आपके पास अक़्ल होती है, तो थोड़ी बहुत अकड़ या कहें 'स्वैग' आना स्वाभाविक है। यह घमंड नहीं, बल्कि यह विश्वास है कि 'मैं भी कर सकता हूं'।"
श्री अमिताभ बच्चन ने इस अवसर पर कहा, "कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ज्ञान और उससे मिलने वाले आत्म-सम्मान का उत्सव रहा है। इस वर्ष का कैंपेन ‘जहां अक़्ल है, वहां अकड़ है’ इस भावना को बेहद खूबसूरती से सामने लाता है, और लोगों को अपने बौद्धिक सामर्थ्य पर गर्व करने और आत्म-विश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।"
कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 का प्रसारण 11 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होगा, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और SonyLIV पर।