फिल्म ''अगथिया'' का धांसू ट्रेलर हुआ जारी, 28  फरवरी को होगी रिलीज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली। इतिहास में ना जाने कितने ही गूढ रहस्य छुपे हुए हैं और कितने ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आज तक नहीं मिल पाया है, कितनी ही ऐसी सिद्धियाँ और पद्धतियाँ हैं जो काल के गाल में समा गईं, लेकिन खोज लगातार जारी रहती है। कुछ ऐसे ही तथ्यों, रहस्यों, फैन्टेसी और हॉरर जैसे एलीमेंट्स से पैक्ड फिल्म 'अगथिया’ का रोमांचित कर देने वाला जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा निर्मित फिल्म 'अगथिया' में मुख्य किरदार में जीवा और राशि खन्ना नजर आयेंगे।
 
लगभग ढाई मिनट का ट्रेलर काफी रहस्यमयी और इंटरेस्टिंग दिख रहा है। ट्रेलर की शुरुआत एक समुद्र तट से होते हुए अंग्रेजों के जमाने की 'एडविन डूप्लेक्स लाइब्रेरी' की बड़ी सी बिल्डिंग से होती है जिसमें रखे बड़े से बक्से के अंदर से कोई मूवी रील निकालते हुए दिखाया गया है उसके बाद बैकग्राउंड में किसी की डर से कांपती  हुई आवाज आती है 'लगभग 120 वर्ष पुराने लोग जो यहाँ मर चुके हैं उनकी आत्माओं का सामना करने वाले हैं हम' । अगले सीन में एक खूबसूरत अंग्रेज राजकुमारी को  दिखाया गया है जिसके बाद फिर एक अंग्रेज महिला आँखों में पट्टी बांध कर पुराने स्टाइल वाले फोन से कुछ सुनने की कोशिश करती दिख रही है जो अपने आप में खाफी राहस्यमयी और कौतूहल भर देने वाला दृश्य है। इसके बाद एक के बाद एक कई रोमांचक और मिस्टीरिअस सीन्स आँखों के सामने से तेजी से निकलते हुए दिखाई देते हैं जो कभी वर्तमान तो कभी आजादी के पहले के भारत को दर्शाते हैं। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म सामान्य से कहीं ज्यादा रहस्य, रोमांच, एक्शन से पैक्ड है साथ ही इसमें फैन्टेसी और हॉरर के ज़बरदस्त तड़के हैं।

ट्रेलर देखकर हर सीन के साथ एक नया सवाल कौंध जाता है जो दर्शकों के अंदर फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को बढ़ा दे रहा है और फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म को देखने की तीव्र इच्छा पैदा कर रहा है।  

निर्माता अनीश अर्जुन देव और डॉ इशारी के गणेश ने कहा "यह फिल्म एक फैंटसी, हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों के सामने गूढ रहस्य और रोमांच के जरिए मनोरंजन के नए दरवाजे खोलेगी। हमारी फिल्म आम हॉरर फिल्मों से बहुत अलग होगी जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का एकदम नया स्वाद परोसने को तैयार है। फिल्म दर्शकों के सामने हॉरर, फैंटेसी और थ्रिलर की नई परिभाषा पेश करने वाला सिनेमा प्रस्तुत करेगी।" 

वैमइंडिया तथा वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म 'अगथिया' में तमिल फिल्मों के बड़े स्टार जीवा, खूबसूरत ऐक्ट्रेस राशि खन्ना और तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम से साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का उम्दा प्रदर्शन करने वाले मंझे हुए ऐक्टर अर्जुन सारजा प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगे। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन पीए विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पीए विजय ने लिखे है।

 

फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म 'अगथिया' को 28 फरवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News