बदल गई संजय दत्त की फिल्म भूतनी की रिलीज डेट, इस दिन होगा सिनेमाघरों में डर का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:25 PM (IST)

मुंबई। पॉपुलर हॉरर एक्शन-कॉमेडी, द भूतनी के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है। संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अब 1 मई 2025 को रिलीज़ होगी। चूंकि फिल्म में व्यापक VFX का काम शामिल है जो बेहतरीन होगा, और निर्माता दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

फिल्म के ट्रेलर को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। द भूतनी में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयूनिक और आसिफ खान भी हैं।

ज़ी स्टूडियो, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, द भूतनी एक सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है, जिसका निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है, सह-निर्माता हुनर ​​मुकुट और मान्यता दत्त हैं और यह ज़ी स्टूडियो वर्ल्डवाइड रिलीज़ है जो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News