अमन देवगन, राशा थडानी और अजय देवगन आएंगे फिल्म आजाद में नजर
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिषेक कपूर की निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'आज़ाद' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीजर ने इसे लेकर फैंस के बीच एक जबरदस्त हलचल मचा दी है। टीज़र को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह फिल्म अमन देवगन और राशा थडानी की पहली बड़ी फिल्म है जिसमें दोनों कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्म में अजय देवगन का एक दमदार और अहम किरदार भी है, जो उनकी अभिनय क्षमता को नए अंदाज में प्रस्तुत करेगा। फिल्म में प्रमुख महिला भूमिका में डायना पेंटी भी नजर आएंगी।
निर्माताओं रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने इस फिल्म को एक गहरी और इंटेंस प्रेम और वफादारी की कहानी के रूप में पेश किया है, जो दर्शकों को भावनाओं और रोमांच के सफर पर ले जाएगी। 'आज़ाद' एक बड़ा एडवेंचर होने के साथ-साथ एक दिल छूने वाली फिल्म भी साबित हो सकती है।