अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन पर टिकी सबकी नजरें
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:02 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के ultimate खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी की है, जिसे आज रिलीज़ किया गया और शुरुआती स्क्रीनिंग्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर के.ओ. अहुजा की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद प्रेरणादायक और अविस्मरणीय है।
सटीक संवाद वितरण, अद्भुत शारीरिक भाषा, और भावनात्मक अभिनय से अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री के सबसे versatile अभिनेता हैं। ‘स्काई फोर्स’ युद्ध ड्रामा के सामान्य ढांचे से बाहर निकलकर एक दिल छूने वाली कहानी प्रस्तुत करती है, जो कार्रवाई के रोमांचक दृश्यों और दर्शकों के दिल को छूने वाले मोमेंट्स के बीच संतुलन बनाती है।
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बप्पैया देवैया MVC की जीवन कहानी से प्रेरित है, जो भारतीय वायुसेना के उस एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म उनके साहस और राष्ट्र के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा को सम्मानित करती है।
अक्षय कुमार के फैंस और जिनके लिए सिनेमा का मतलब केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रेरणा भी है, उनके लिए ‘स्काई फोर्स’ एक जरूरी फिल्म है, जो प्रेरणा और मनोरंजन दोनों का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करती है।