अजय देवगन ने मनीष मल्होत्रा की ‘गुस्ताख़ इश्क़’ के भव्य रिलीज़ से पहले दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्यार का मौसम आ गया है मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा’ के साथ। मशहूर डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट मनीष मल्होत्रा अब बतौर निर्माता अपने बैनर Stage5 Production के साथ फिल्म निर्माण में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारीब हाशमी जैसे शानदार कलाकार एक साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर ने जबरदस्त चर्चा बटोरी है, और अभिनेता अजय देवगन की ख़ास सराहना ने इसकी चर्चा को और भी ऊंचाई दे दी है।

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा – “एक कहानी, जो रह जाएगी दिल में निशानी की तरह। पुरानी दिल्ली की गलियों में लिखी गई ये पहले से इश्क़ की दास्तान A first & many more to come for @manishmalhotra05!
 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है जो पुरानी मोहब्बत की यादों को फिर से ताज़ा करता है इसमें है शायरी की मिठास, पंजाब की पुरानी कोठियों और पुरानी दिल्ली की गलियों का आकर्षण। ट्रेलर ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है, और लोग इस अनोखी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं जो आज की भव्य फिल्मों की भीड़ में अलग पहचान बना रही है।

‘गुस्ताख़ इश्क़’ के ज़रिए मनीष मल्होत्रा पुरानी कहानी कहने की परंपरा को आधुनिक सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ जोड़ते हैं। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ Stage5 Production के तहत यह फिल्म बनाई गई है। निर्देशक विभु पुरी की यह फिल्म पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढलती कोठियों के बीच एक अनकही मोहब्बत और जुनून की कहानी को बयां करती है। फिल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़’ 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News