‘मस्ती 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर छाया मस्ती का तूफान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:23 PM (IST)
जैसे ही वेवबैंड प्रोडक्शन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर लॉन्च किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। वेवबैंड के ग्रैंड विज़न के साथ इस बार यह सुपरहिट फ्रैंचाइज़ और भी बड़े स्केल पर लौट आई है, जिसमें हंसी, धमाल और एंटरटेनमेंट की भरमार है। फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर अमर, मीत और प्रेम के रूप में अपनी आइकॉनिक जोड़ी को दोहराते दिखेंगे, जबकि निर्देशन की कमान संभाली है, मिलाप मिलन ज़वेरी ने।
फ़िलहाल ट्रेलर को दर्शकों और नेटिज़न्स की ओर से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फ्रैंचाइज़ के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और 21 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएँ—
This franchise never disappoints! Pure chaos and comedy gold again! 🤪
— Sudip Mondal (@itz_sudip_12) November 4, 2025
Counting days till 21st November! 🍿 #Mastiii4 #Mastiii4TrailerOut #ComedyBlast
एक यूज़र ने लिखा, “ये फ्रैंचाइज़ कभी निराश नहीं करती! फिर से मस्ती और कॉमेडी गोल्ड का धमाका!
दिन गिन रहा हूँ 21 नवंबर का!
Finally, the laughter kings are back to rule the big screen! The #Mastiii4 vibe is pure gold — crazy fun, nonstop confusion, and that classic masti we all love! Diwali is going to be lit with laughter this time! #Mastiii4TrailerOut
— Messi (@Messi50538004) November 4, 2025
दूसरे यूज़र ने ट्रेलर की तारीफ़ करते हुए लिखा, “आख़िरकार हंसी के राजा फिर लौट आए हैं!
Get ready to ROFL nonstop! 🤣 #Mastiii4 trailer is a riot!
— Prakash Mule (@Prakash9675) November 4, 2025
🎥 Trailer Out Now! In theatres 21st November! #Mastiii4TrailerOut
#Mastiii4 का वाइब एकदम गोल्ड है पागलपन, कन्फ्यूज़न और वो क्लासिक मस्ती जो सबको पसंद है!”
Can’t stop laughing already! 🤪
— sreeparna ✨ ADD+ (@Epayoogl99990) November 4, 2025
This Diwali is going to be full of comedy fireworks! 🎇 #Mastiii4 #Mastiii4TrailerOut #ComedyBlast
एक और ने लिखा, “तैयार हो जाइए ROFL करने के लिए! #Mastiii4 का ट्रेलर है एकदम दंगल! 21 नवंबर को थिएटर्स में धमाल मचने वाला है!”
Can’t stop laughing already! 😂#Mastiii4TrailerOut has the perfect mix of humor and heart!
— Raj Dad (@RajDad313538) November 4, 2025
This one’s going to rule the box office for sure! 💯🎬#Mastiii4 #ComedyKing
एक अन्य यूज़र ने लिखा, “देखकर ही हंसी नहीं रुक रही!
The madness is back with a bang! 🤩
— Simuu (@raj917w) November 4, 2025
This year’s Mastiii 4 is packed with nonstop Dhamaal aur Golmaal!
🎬 Trailer Out Now!#Mastiii4 #TrailerOutNow #Mastiii4TrailerOut
एक फैन ने कहा, “हंसी नहीं रुक रही! #Mastiii4TrailerOut में है ह्यूमर और दिल दोनों! ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी! ”
दूसरे यूज़र ने लिखा, “पागलपन फिर लौटा है धूमधाम के साथ! इस साल की #Mastiii4 में है nonstop धमााल और गोलमाल! ”
किसी ने लिखा, “हिट है मस्ती इस बार!” एक और यूज़र ने कहा, “ट्रेलर है प्योर गोल्ड!” फिल्म के डायलॉग की तारीफ़ करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “एपिक लाइन - ‘मोहतर्मा, आपको आगे से पुश करना है, पीछे से नहीं।’” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ये फिल्म तो पूरी लाफ्टर मेडिसिन लग रही है।” एक यूज़र ने लिखा, “ह्यूमर तो अलग ही लेवल का है!”
नेटिज़न्स की ये प्रतिक्रियाएँ बताने के लिए काफी हैं कि ‘मस्ती’ भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइज़ में से एक है। अपने चौथे इंस्टॉलमेंट के साथ, मेकर्स ने स्केल से लेकर एंटरटेनमेंट क्वोटिएंट तक हर चीज़ को अपग्रेड कर दिया है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी कॉमेडी एंटरटेनर बनने जा रही है।
मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा निर्देशित और लिखित ‘मस्ती 4’ एक ग्रैंड एंटरटेनर है, जिसमें है जोशीला म्यूज़िक, रंगीन विज़ुअल्स और वही मस्तीभरा शरारती टच जिसने इस सीरीज़ को आइकॉनिक बनाया है।
इस बार मस्ती गैंग में शामिल हो रही हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी, जो कहानी में नया ट्विस्ट और ताजगी लेकर आई हैं। साथ ही अरशद वारसी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मल्कानी भी धमाल मचाने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग यूके के खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है, जिससे इसमें शानदार बैकड्रॉप, ग्रैंड प्रोडक्शन डिज़ाइन और विज़ुअल रिचनेस देखने को मिलेगी।
वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, और मराठी इंटरनेशनल व बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी ‘मस्ती 4’ के निर्माता हैं ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया, जबकि इंड्रा कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल भी इस ग्रैंड कॉमेडी एक्सट्रावगैंज़ा से जुड़े हैं।
मिलाप मिलन ज़वेरी की ट्रेडमार्क कॉमेडी, तगड़ी स्क्रिप्ट और ओरिजिनल ट्रायो की वापसी के साथ, ‘मस्ती 4’ बॉलीवुड की सबसे मज़ेदार और मनोरंजक वापसी साबित होने जा रही है!
