अजय देवगन की फिल्म ''आजाद'' की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:31 PM (IST)
नई दिल्ली। अभिषेक कपूर की बहुप्रतीक्षित बिग-स्क्रीन एडवेंचर आजाद नए साल में रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में रिलीज़ टीजर को दर्शकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद, निर्माताओं ने आज़ाद की रिलीज़ तारीख़ की घोषणा करके फैन्स के उत्साह को और बढ़ा दिया है। फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है।
यह बिग स्क्रीन एडवेंचर अमन देवगन और राशा थडानी की पहली फ़िल्म है। फिल्म में अजय देवगन एक दमदार भूमिका में हैं। साथ ही, टैलेंटेड एक्ट्रेस डायना पेंटी भी फिल्म में दिखेंगी। रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म प्यार और वफ़ादारी की एक इंटेंस स्टोरी है।