ताहा शाह बदुशा का वीडियो हुआ वायरल, जब अभिनेता ने रेखा जी के चरण छूकर लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ताहा शाह बदुशा भले ही आज की पीढ़ी के सबसे आकर्षक चेहरों में से एक हों, लेकिन वे उन मूल्यों और परंपराओं में विश्वास रखते हैं, जिन पर उनकी परवरिश हुई है। इसका एक सुंदर उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला, जब वे मुंबई के एक कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेत्री रेखा जी से टकरा गए। यह संयोग से हुई मुलाकात एक भावपूर्ण क्षण में बदल गई, जब ताहा ने रेखा जी के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया और अपने विनम्र स्वभाव का परिचय दिया।

इस मुलाकात को खास बना दिया ताहा के उस व्यवहार ने, जिसमें उन्होंने केवल रेखा जी को नमस्कार कर आगे बढ़ने की बजाय, उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाते हुए दिग्गज अभिनेत्री रेखा जी के साथ पूरे आदर और स्नेह के साथ बातचीत की।, इस दौरान वे फर्श पर बैठे रहे। रेखा जी भी उनसे दिल खोलकर बात करती नजर आईं। यह प्यारा संवाद न केवल हमारे चेहरों पर मुस्कान लेकर आया, बल्कि वहां मौजूद लोगों ने भी इस मधुर क्षण को सराहा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ताहा शाह बदुशा, जिनका करियर लगातार आशाजनक प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ रहा है, यह बातचीत उनके के लिए केवल एक प्रशंसक की मुलाकात नहीं था। यह उस खूबसूरत परंपरा का प्रतीक है, जो बॉलीवुड में पीढ़ियों से चली आ रही है। जहां वरिष्ठ कलाकारों से आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेना सम्मान की बात मानी जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News