आश्रम सीजन 3 पार्ट 2: रोमांच, बदला और बाबा निराला की नई चुनौती, यहां पढ़ें रिव्यू

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:20 PM (IST)

सीरीज: आश्रम 3 पार्ट-2  (Aashram 3 Part 2) 
स्टारकास्ट: बॉबी देओल (Bobby Deol),चंदन रॉय (Chandan Roy), अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar)
निर्देशक: प्रकाश झा (Prakash Jha)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Amazon/MX Player
रेटिंग: 3.5

Aashram 3 Part 2: आश्रम एक ऐसी सीरीज जिसको लेकर दर्शकों के बीच अलग ही दीवानगी है। सीरीज के हर सीजन को दर्शकों का अटूट प्यार मिला है। इस सीरीज के सीजन 3 के पार्ट 2 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो इंतजार अब पूरा हो चुका है सीरीज अपने पुराने कलकारों लेकिन नई कहानी और रोमांच के साथ एक बार फिर रिलीज हो चुकी है। बाबा निराला पर अब क्या संकट आने वाला है और उनका साम्राज्य कैसे चलता है ये जानने के लिए आपको सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट देखना पड़ेगा। आइए जानते हैं कैसा है आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2।

कहानी
आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2 दर्शकों को एक नई दिशा में ले जाता है। जहां बाबा निराला की काली दुनिया का पर्दाफाश होने की कगार पर है। इस बार कहानी में काफी तेजी देखने को मिलती है। बाबा निराला के साम्राज्य को खत्म करने के लिए पम्मी का बदला और उसकी जेल से वापसी एक महत्वपूर्ण मोड़ है। क्या बाबा निराला का साम्राज्य खत्म हो जाएगा? क्या पम्मी बाबा से बदला ले पाएगी? इस सीजन में इन सवालों का जवाब मिलेगा। हर एपिसोड आपको और भी रोमांचित करता है, और इसकी तेज रफ्तार कहानी आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देती।

डायरेक्शन
प्रकाश झा का डायरेक्शन हमेशा की तरह शानदार है। उनकी फिल्म निर्माण की शैली पूरी सीरीज में साफ दिखाई देती है। वे हर किरदार को पूरी जगह और स्पेस देते हैं, जिससे कि कहानी में हर एक पात्र की अहमियत बढ़ जाती है। बाबा निराला के किरदार पर फोकस रखते हुए, उन्होंने बाकी सभी किरदारों को भी उतना ही महत्वपूर्ण बनाया है। डायरेक्शन के मामले में कोई कमी नहीं दिखती, और हर सीन बखूबी फिल्माया गया है। कोई भी दृश्य ज्यादा लंबा या अधूरा नहीं लगता।

अभिनय
बॉबी देओल ने बाबा निराला के रूप में कमाल की एक्टिंग की है। उनके करियर को इस सीरीज से एक नया मोड़ मिला है और वे इस किरदार में पूरी तरह से फिट हैं। अदिति पोहनकर ने भी अपनी एक्टिंग से सीरीज में जान डाल दी है। उनका किरदार इस बार और भी मजबूत और प्रभावशाली नजर आता है। चंदन रॉय सान्याल ने भी अपना किरदार बहुत अच्छी तरह निभाया है, और उनकी एक्टिंग ने इस सीजन को और भी सशक्त बना दिया है। बाकी कलाकारों जैसे दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और राजीव सिद्धार्थ ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिनसे कहानी और भी दिलचस्प बन जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News