आनंद एल राय ने कृति सेनन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा भावुक संदेश

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निर्देशक आनंद एल राय और कृति सेनन के बीच एक गर्मजोशी भरा रिश्ता तब से है जब से उन्होंने तेरे इश्क़ में पर काम करना शुरू किया। भावनात्मक रूप से प्रभावशाली कहानियाँ बनाने के लिए जाने जाने वाले, आनंद एल राय अक्सर सेट पर कृति की लगन और अभिनय में गहराई की सराहना करते रहे हैं। इस गहन प्रेम कहानी पर उनकी साझेदारी आपसी सम्मान, रचनात्मक तालमेल और कहानी कहने के प्रति एक जैसी जुनून से परिभाषित रही है।

कृति के जन्मदिन पर, आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा, "कभी-कभी यह सफ़र ही होता है जो आपको आपके मंज़िल के बारे में बहुत कुछ सिखा देती है। 'तेरे इश्क में' तुम्हारे साथ ऐसा ही एक सफ़र रही है। जन्मदिन मुबारक हो, मुक्ति।" राय ने कृति को उनके किरदार के नाम 'मुक्ति' से संबोधित करते हुए यह पोस्ट साझा की, जो फिल्म की भावनात्मक दुनिया और इस प्रक्रिया में बने उनके आपसी जुड़ाव की एक झलक देती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'तेरे इश्क में' में कृति सनोन और धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म रांझणा के बाद राय और धनुष की फिर से एक साथ वापसी है और इसमें प्यार, विद्रोह और परिवर्तन की एक  सशक्त कहानी का वादा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News