आमिर खान को मिला लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस पाने वाले पहले अभिनेता
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:35 PM (IST)
नई दिल्ली। आमिर खान भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने कई कल्ट फिल्म दी हैं, और उन्होंने लगातार मनोरंजन की दुनिया में ऐसा योगदान दिया है जिसने इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है। उनकी इसी बेहतरीन सफलता और काम के सम्मान में, आमिर खान को पहला आरके लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है।
जी हां, आमिर खान पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिन्हें आरके लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस मिला है। यह सम्मान मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण को समर्पित है, जिसे उनके परिवार ने शुरू किया है। अवॉर्ड नाइट वाकई एक भव्य शाम थी, जहाँ संगीत, कला और विरासत सब एक साथ नज़र आए। इस खास सम्मान को आमिर खान ने बोमन ईरानी के हाथों हासिल किया। ऐसे में इस ग्रैंड अवॉर्ड नाइट की झलकियां शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा 'एक दिग्गज को सबसे यादगार तरीके से सम्मानित करते हुए, आमिर खान ने बोमन ईरानी के हाथों पहला आर.के. लक्ष्मण एक्सिलेंस अवॉर्ड हासिल किया, और हज़ारों लोगों ने इस खास पल को देखा। ये वो शाम थी जहाँ संगीत, कला और विरासत तीनों एक साथ एक ही मंच पर चमक उठे।'
A post shared by R.K. IPR MANAGEMENT PVT LTD (@rkiprofficial)
अवॉर्ड के साथ एक लाइव कॉन्सर्ट भी हुआ, जिसे ऑस्कर विनिंग कंपोज़र ए.आर. रहमान ने पेश किया। यह समारोह MCA क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जहाँ संगीत और यादें उस कार्टूनिस्ट को समर्पित थीं, जिन्होंने भारत के सबसे प्यारे किरदारों में से एक द कॉमन मैन को बनाया।
अपने जीवन में, आरके लक्ष्मण को कई बड़े सम्मान मिले। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और मैसूर विश्वविद्यालय की ओर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।
आमिर खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्में 3 इडियट्स, पीके, तारे ज़मीन पर, दंगल, सितारे ज़मीन पर और कई अन्य ब्लॉकबस्टर न सिर्फ सफल हुईं, बल्कि लोगों के दिलों में घर कर गईं। इन फिल्मों में वह हमेशा ऐसी कहानियाँ लेकर आए हैं जो दर्शकों की सोच, उनकी ज़िंदगी और उनकी भावनाओं से जुड़ती हैं। जैसे आर.के. लक्ष्मण का कॉमन मैन जो समाज को ध्यान से देखने वाला, समझने वाला और आम लोगों की आवाज़ को पकड़ने वाला किरदार है, वैसे ही आमिर की फ़िल्में भी आम आदमी की सोच और परेशानियों को बेहद सादगी और ईमानदारी से समझती हैं। यही वजह है कि उनकी कहानियाँ सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि लोगों को प्रेरित भी करती हैं, बेहतर भविष्य की ओर, बेहतर देश की ओर, और एक ऐसी सोच की ओर जिसमें बदलाव की उम्मीद छिपी है।
