आमिर खान प्रोडक्शंस और डायरेक्टर किरण राव ने अपनी मास्टरपीस फिल्म ‘लापता लेडीज’ की मनाई पहली सालगिरह

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ठीक एक साल पहले, किरण राव के निर्देशन और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘लापता लेडीज़’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इसकी दमदार कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और रियलिस्टिक बैकड्रॉप ने इसे इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई। फिल्म ने भारतीय सिनेमा को एक नया नजरिया दिया और कंटेंट बेस्ड सिनेमा की ताकत को साबित किया। इसकी ग्लोबल जर्नी तब और खास बन गई जब इसे 2025 के ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री घोषित किया गया और फिर बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली। अपनी रिलीज़ के एक साल पूरे होने पर, मेकर्स ने इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिससे फैंस के बीच फिर से फिल्म की चर्चा तेज हो गई।

"एक भागी हुई दुल्हन, एक गड़बड़ी, और खुद को खोजने का सफर – 'लापता लेडीज़' ने हमें सिखाया कि कभी-कभी खो जाना ही खुद को पाने की पहली सीढ़ी होती है। #1YearOfLaapataaLadies का जश्न!

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

जैसे ही 'लापता लेडीज़' सिनेमाघरों में आई, यह दर्शकों की फेवरेट बन गई। इसकी यूनिवर्सल अपील, दिलचस्प कहानी और महिलाओं के जीवन को गहराई से दिखाने वाले ह्यूमन एंगल ने हर किसी को जोड़ दिया। इस फिल्म की सबसे खास बात यह रही कि इसे नापसंद करने वाला शायद ही कोई मिला! फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम दर्शकों तक, हर किसी ने इसकी दमदार कहानी, खूबसूरत मैसेजिंग और शानदार एक्सीक्यूशन की तारीफ की। 'लापता लेडीज़' ने यह साबित कर दिया कि एक अच्छी कहानी हर दिल को छू सकती है।

फिल्म की कामयाबी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। 'लापता लेडीज़' ने 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में धूम मचाई, जहां इसकी संवेदनशीलता और जटिल मुद्दों को सहजता से पेश करने के लिए जमकर सराहना हुई। इसके अलावा, फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रतिष्ठित 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड' जीता, जिससे इसकी इंटरनेशनल पहचान और भी मजबूत हो गई।

फिल्म की तारीफ सिर्फ दर्शकों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने भी ‘लापता लेडीज़’ की जमकर सराहना की। कई सेलेब्रिटीज ने इसकी उम्दा स्टोरीटेलिंग और शानदार क्राफ्ट्समैनशिप की खुलकर तारीफ की, जिससे यह फिल्म और भी खास बन गई। क्रिटिक्स और स्टार्स—दोनों की जबरदस्त सपोर्ट ने इसे हाल के समय की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बना दिया है। 'लापता लेडीज़' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा सिनेमैटिक अनुभव बन गई है, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

जापान में भी ‘लापता लेडीज़’ ने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा, जहां इंटरनेशनल दर्शकों ने इसे खुले दिल से अपनाया और फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली। इस बेहतरीन रिस्पॉन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह सिर्फ एक भारतीय फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो हर सरहद के पार दर्शकों से जुड़ने की ताकत रखती है। फिल्म की यूनिवर्सल अपील और दमदार नैरेटिव ने इसे ग्लोबल लेवल पर भी खास बना दिया है।

किरण राव की ‘लापता लेडीज़’ एक मजेदार लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी है, जहां गलत पहचान की गड़बड़ी दो दुल्हनों, फूल कुमारी (नितांशी गोयल) और जया (प्रतिभा रांटा), को ट्रेन यात्रा के दौरान अलग कर देती है। इस सफर में उनके साथ दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) भी शामिल होता है, और तीनों खुद को खोजने, परंपराओं को चुनौती देने और आज़ादी की राह तलाशने का सफर तय करते हैं। आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने हास्य और सामाजिक संदेश का खूबसूरत मिश्रण पेश किया, जिससे इसकी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस को जमकर सराहना मिली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News