आयुष्मान खुराना ने ‘विक्की डोनर’ की सालगिरह पर मनाया जश्न,आज सिनेमाघरों में फिर हो रही है रिलीज़

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी डेब्यू फिल्म विक्की डोनर की 13वीं सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की। थ्रोबैक तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट करते हुए, उन्होंने फैंस का वर्षों से मिले प्यार के लिए आभार जताया और फिल्म की विषयवस्तु व इसके प्रभाव पर विचार करते हुए कहा कि यह कैसे आज पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है। उनका इंस्टाग्राम पोस्ट यहाँ देखें –

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित और जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित यह फिल्म सीमित बजट में बनी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और अब इसे एक स्लीपर हिट के तौर पर माना जाता है। अपने साहसिक विषय, चुटीली स्क्रिप्ट और आयुष्मान की करिश्माई अदाकारी के कारण विक्की डोनर ने बॉलीवुड में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी नई कहानियों की राह खोली।

फिल्म की वर्षगांठ के मौके पर यह फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है, जिससे दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इसकी जादुई कहानी का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News