एक बार फिर साथ दिखेंगे तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा? ''थप्पड़'' के 5 साल पूरे होने पर दिया हिंट!

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे दमदार और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अलग पहचान के दम पर उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में अपनी मजबूत जगह बना ली है। 'डंकी', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने साबित कर दिया है कि वह किसी भी जॉनर में परफेक्ट फिट बैठती हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

इसी बीच, जब फैंस तापसी की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसके इशारे दिए हैं। 

अपनी 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म 'थप्पड़' की 5वीं सालगिरह पर, तापसी ने निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ एक खास कैप्शन भी लिखा: "कुछ रिश्ते सिर्फ मुलाकातों तक नहीं रुकते, बल्कि नई कहानियों की शुरुआत करते हैं। 5 साल और इस थप्पड़ की गूंज अभी भी उतनी ही साफ़ सुनाई देती है जितनी तालियों की गड़गड़ाहट। और अब???? सरजी आगे क्या?! #Thappad #5Years #WhatNext"

'थप्पड़' में तापसी पन्नू ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म लॉकडाउन से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म थी। 'थप्पड़' को सभी जगह से सराहना मिली और यह दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में बनी रही। लॉकडाउन लगने से पहले फिल्म ने ₹33 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें पहले हफ्ते से दूसरे हफ्ते तक लगातार ग्रोथ देखी गई।

इसके अलावा, 'थप्पड़' तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मजबूत प्रोफेशनल बॉंडिंग का भी उदाहरण है। इससे पहले दोनों ने 'मुल्क' में साथ काम किया था, जो एक हिट फिल्म साबित हुई थी, और यह जोड़ी की सफलता को बखूबी दिखाता है। उनकी फिल्मों को हमेशा दर्शकों से जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ सराहना मिली है, जो उनकी कहानी कहने की अनोखी शैली को दर्शाता है।

अब, जब तापसी ने अपने अगले थिएट्रिकल रिलीज का इशारा दिया है, तो क्या यह अनुभव सिन्हा के साथ एक और कोलैबोरेशन हो सकता है? अगर ऐसा होता है, तो यह उनकी थिएट्रिकल हिट्स की हैट्रिक होगी और एक और दमदार फिल्म देखने को मिल सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News