सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस सितारे का हुआ निधन, सन्नाटे में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटिश टेलीविजन जगत के मशहूर सिटकॉम अभिनेता ब्रायन मर्फी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे 1970 के दशक के लोकप्रिय सिटकॉम "मैन अबाउट द हाउस" और इसके स्पिन-ऑफ "जॉर्ज एंड मिल्ड्रेड" में अपने किरदार के लिए सबसे अधिक जाने जाते थे। रविवार की सुबह, उन्होंने केंट स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। ब्रायन मर्फी का जन्म 1932 में आइल ऑफ वाइट में हुआ था। उनका अभिनय करियर 1950 के दशक में शुरू हुआ जब वे थिएटर की अग्रणी थिएटर वर्कशॉप के सदस्य बने। इस थिएटर को जोन लिटिलवुड और उनके साथी गेरी रैफल्स ने स्थापित किया था, जिसका उद्देश्य थिएटर को आम लोगों तक पहुंचाना और इसे आधुनिक बनाना था। इनके निधन से टलीविजन इंडस्ट्री समेत फिल्म जगत में मातम छा गया है।

सिटकॉम के सुपरस्टार बने मर्फी

ब्रायन मर्फी ने 1970 के दशक में ब्रिटिश टेलीविजन पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। वे "मैन अबाउट द हाउस" में नजर आए, जो एक ऐसे युवक की कहानी थी जो दो महिलाओं के साथ फ्लैट शेयर करता है। इस शो की सफलता के बाद "जॉर्ज एंड मिल्ड्रेड" आया, जिसमें उन्होंने एक डरपोक पति, जॉर्ज रोपर का किरदार निभाया। उनकी पत्नी का किरदार थिएटर वर्कशॉप की प्रसिद्ध अभिनेत्री यूथा जॉयस ने निभाया था।

फिल्म और टीवी में भी किया शानदार काम

मर्फी ने न सिर्फ टेलीविजन, बल्कि फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने जो लिटिलवुड के निर्देशन में बनी फिल्म "स्पैरोज़ कांट सिंग" में मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा वे बीबीसी मेडिकल ड्रामा "होल्बी सिटी", स्केच शो "द कैथरीन टेट शो", आईटीवी सिटकॉम "बेनिडॉर्म" और कॉमेडी शो "लास्ट ऑफ़ द समर वाइन" में भी नजर आए।

मित्रों और प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि

ब्रायन मर्फी के निधन पर उनके मित्र और एजेंट थॉमस बोइंग्टन ने कहा, "वे न केवल एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। उनकी प्रतिभा और मानवता को हमेशा याद किया जाएगा।" ब्रायन मर्फी अपने पीछे अपनी पत्नी लिंडा रेगन और दो बेटों को छोड़ गए हैं। लिंडा रेगन, जो खुद भी एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, ने कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अपने जीवन में ब्रायन जैसा जीवनसाथी मिला। मैं हमेशा उनसे प्यार करती रहूंगी।"

ब्रायन मर्फी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा

ब्रायन मर्फी ने टेलीविजन और थिएटर की दुनिया में जो योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा। उनके निभाए किरदारों को दर्शक हमेशा याद रखेंगे। उनकी अदाकारी और हास्य शैली ने लाखों दर्शकों को हंसाया और उनका मनोरंजन किया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News