नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्विट्जरलैंड में 283 करोड़ रुपये किए जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 12:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। स्विट्जरलैंड सरकार ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी से जुड़े चार बैंक खातों को सीज़ कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपील के बाद नीरव मोदी के खिलाफ  यह कार्रवाई की गई। 
PunjabKesari

इस मसले पर स्विस बैंक की तरफ से एक रिलीज भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया  कि भारत की मांग पर उन्होंने नीरव और पूर्वी मोदी के चार खाते सीज कर लिए हैं। इन खातों में करीब 283.16 करोड़ रुपये जमा थे। 
 PunjabKesari

बता दें कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर तक की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी है। 31 जनवरी 2018 को इस  मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीबीआई ने नीरव मोदी की तलाश शुरू की थी, मगर बावह लंदन भाग गया।  नीरव मोदी ने मुकदमा दर्ज होने से पहले ही दिसंबर 2017 में देश छोड़ दिया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News