UP Board  Exam: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की गड़बड़ी छात्रों को पड़ सकती हैं महंगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की भी गड़बड़ी छात्र व छात्राओं को महंगी पड़ सकती है। बोर्ड ने साफ-साफ कहा है कि आवेदन को वेबसाइट पर अपलोड करने के पहले हर तरह से जांच कर लें क्योंकि एक बार अंतिम रूप से अपलोड करने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भविष्य में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

20 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक, इसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के दौरान अक्सर छात्र-छात्राएं उसमें कोई न कोई गड़बड़ी कर देते हैं। पंजीकरण के दौरान आवेदन में भरी गई सूचना के आधार पर ही परीक्षा प्रवेश पत्र से लेकर अंक पत्र और प्रमाण पत्र भी तैयार होते हैं। दरअसल, गलत सूचना के कारण अंक पत्र और प्रमाण पत्र में वहीं छप जाता है। बाद में विद्यार्थियों को इसमें संशोधन के लिए विद्यालय से लेकर यूपी बोर्ड कार्यालय तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसा न हो, इसलिए इस बार पहले से ही विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्यों को सतर्क कर दिया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इन दिनों ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया के दौरान विद्यालय पंजीकृत विद्यार्थियों के सभी विवरण की फोटोयुक्त चेकलिस्ट डाउनलोड कर, उसे विद्यालयी अभिलेखानुसार बार-बार संशोधित एवं परिवर्तित कर सकते हैं। चेकलिस्ट विद्यार्थियों को वितरित करके उनसे भी इसकी जांच करा सकते हैं, ताकि उसमें किसी तरह की गलती न रह जाए। बादमें उसे अंतिम रूप से  बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News