WBCS Exam 2020: परीक्षा का शेड्यूल घोषित, जल्द जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल की ओर से वेस्ट बंगाल सिविल सेवा कार्यकारी परीक्षा 2020 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2019 तक है।
आवेदन फीस
उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 26 नवंबर, 2019 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
परीक्षा मार्क्स और पैटर्न
पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस एग्जाम 2020 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, प्रीलिम्स परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रीलिम्स परीक्षा 9 फरवरी 2020 को आयोजित की जा सकती है। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद अगल चरण मेंस परीक्षा का होगा। प्रीलिम्स परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे।
ऐसे करें चेक
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियिल वेबसाइट पर pscwbonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।