नई शिक्षा नीति के संबंध में समिति की रिपोर्ट का इंतजार :सरकार

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि वह एक नई शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया में है और इस संबंध में बनाई गयी समिति की रिपोर्ट का इंतजार है।  मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार एक नई शिक्षा नीति (एनईपी) बनाने की प्रक्रिया में है।

जानेमाने वैज्ञानिक पद्म विभूषण डॉ के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में 24 जून, 2017 को मसौदा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समिति बनाई गयी थी।  उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट का इंतजार है।  सिंह ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2018-19 तक सांसद आदर्श ग्रामों में 434 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी (सूचना संचार प्रौद्योगिकी) तरीकों को मंजूरी दी गयी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News