Uttarakhand Board Result 2019: इस दिन जारी किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजें

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली : सभी राज्यों के बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे है। इसी क्रम में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी था वह बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in  के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 मई को जारी कर सकता है। परिणाम सुबह 10:30 बजे जारी किए जाएंगे। लेकिन  इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करेगा। 

बता दें कि बोर्ड की ओर से  12वीं की परीक्षा 01 मार्च से 26 मार्च तक और  10वीं की परीक्षा 2 से 25 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। 10वीं में लगभग 1,49,927 विद्यार्थी और 12वीं में लगभग 1,24,867 विद्यार्थियों ने  रजिस्ट्रेशन करवाया था।10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में लगभग 2,74,794 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। रिजल्ट का ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार परीक्षा के लिए प्रदेश में 1317 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र थे। 

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट 
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड के आध‍िकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं
रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें
रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारियां भर कर सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंट आउट संभाल कर रख लें 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News