Uttar Pradesh Teachers Recruitment 2019 : परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 10:49 AM (IST)

नई  दिल्ली : उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए  आयोजित की जाने वाली  परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है । जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा  देनी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।इन पदों के लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी जो सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। एग्जाम की आंसर की 8 जनवरी 2019 को जारी की जाएगी और इस पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2019 होगी।इस परीक्षा के लिए 4,46,823 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।  इनमें से 16,334 आवदकों का आवेदन खारिज कर दिया गया था। अब केवल 4,30,479 आवेदक ही एग्जाम के लिए बैठ पाएंगे। उत्तर प्रदेश के 900 केन्द्रों पर यह परीक्षा  आयोजित होगी। 
PunjabKesari
इस तरह बनेगा शैक्षिक गुणांक
इस बार राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ नहीं तय किया है। लिहाजा इस परीक्षा के 60 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे। वहीं दसवीं, बारहवीं, स्नातक और बीटीसी/डीएड/बीएड के 10-10 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे। 

ऐसे करें डाउनलोड
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
ऐडमिड कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें 
स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड आएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News