UTET Answer Key 2019: परीक्षा की आंसर की हुई जारी, जल्द करें डाउनलोड
11/15/2019 10:25:33 AM

नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से ली गई टीईटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हर साल उत्तराखंड टीईटी परीक्षा आयोजित करता है। UBSE ने UTET 1 और UTET 2 परीक्षाओं के लिए पीडीएफ प्रारूप में दो अलग-अलग आंसर की जारी कर दी है।
UBSE ने पार्ट 1 और पार्ट 2 दोनों परीक्षाओं की आंसर-की जारी की है। UBSE ने UTET 2019 परीक्षा 6 नवंबर को राज्यके 172 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।