UPTET 2017 का रिजल्ट जारी, एेसे करें चैक

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली : प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी)-2017 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है। गौरतलब कि कि प्राइमरी लेवल पर 3,49,192 कैंडीडेट्स को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। जिनमें से 80 परसेंट कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 कैंडिडेट्स में से 86 परसेंट ने परीक्षा दी थी।

पहले 30 नवंबर को टीईटी का परिणाम जारी होना था, लेकिन कैंडिडेट्स और कुछ शिक्षामित्रों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर देने से परिणाम घोषित नहीं हो सका।परिणाम जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन भी निकाला जाएगा। पहली बार सहायक अध्यापकों की भर्ती रिटेन परीक्षा के जरिए होगी। इसके लिए परिषद ने पहले ही सेलेबस जारी कर दिया है

बता दें कि 1.37 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के बाद पहली बार हो रही परीक्षा में तकरीबन सवा लाख शिक्षामित्र भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हए थे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया था और पहली पाली के लिए 570 और 2.30 से 5 बजे तक की दूसरी पाली के लिए 1064 कुल 1634 केंद्र बनाए गए थे। 

वेटेज का कोई खास लाभ नहीं
बीते दिनों कैबिनेट की तरफ से पास किए प्रस्ताव में शिक्षामित्रों को भर्ती में हर साल के अनुभव के हिसाब से 2.5 अंक वेटेज के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही, ये भी है कि किसी भी शिक्षामित्र की नियुक्ति के वक्त मिलने वाला वेटेज 25 मार्क्स से ज्यादा नहीं होगा। शिक्षा मित्रों का कहना था- जब पेपर ही कठिन आया तो इससे कोई खास लाभ नहीं होने वाला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News