इस दिन होगी यूपीएससी प्रीलिम्स 2019 की परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपीएसससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी कर दिया है। अब इसके बाद यूपीएससी ने 2019 का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर 2019 का कैलेंडर जारी किया गया है। बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स 2019 की परीक्षा 2 जून 2019 को होगी। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन फरवरी 2019 में आएगा। 


जो परीक्षार्थी यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2018 में सफल नहीं हो पाए हैं और उनके अटेम्प्ट बचे हैं तो वे अगले साल दोबारा यह परीक्षा दे सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों ने यूपीएससी सीएसई 2018 प्री क्वालिफाई कर लिया है वे अब सीएसई मेन में शामिल होंगे। हाल ही में मेन परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। 

बता दें कि यूपीएससी मेन 2018 की परीक्षाएं 28 सितंबर 2018 से होंगी। पहले ये परीक्षा 1 अक्टूबर 2018 से होने वाली थीं। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2019 की बात करें तो इसके लिए फरवरी 2019 में आवेदन शुरू हो जाएंगे और मार्च तक होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News