UPSC संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2017 का लिखित परिणाम घोषित

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली: UPSC संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा की  13 अगस्त, 2017 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पहला पड़ाव पास करने वाले छात्रों को अब इंटरव्यू के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी पूरी जानकारी आवेदन पत्र (डीएएफ) भरनी होगी। यह आवेदन पत्र 14 सितंबर से 26 सितंबर 2017 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों की स्कैन की गई प्रतियां भी अपलोड करनी होगी। उम्मीदवारों को 17 अक्तूबर तक यह सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को पत्र या ई-मेल के जरिए परीक्षा ती तिथि और जगह की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News