UPSC इंटरव्यू की तारीख जारी, 2304 उम्मीदवार होंगे शामिल, चेक पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। यूपीएससी इंटरव्यू के लिए कुल 2304 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। 

जानें क्या हैं जरूरी तारीखें  
यूपीएससी 17 फरवरी से 3 अप्रैल, 2020 तक सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट आयोजित करेगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2 जून, 2019 को आयोजित की गई थी, जिसके लिए परिणाम 12 जुलाई, 2019 को घोषित किए गए थे। गौरतलब है कि यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी, जिसके लिए 14 जनवरी, 2020 को परिणाम घोषित किया गया था। 

कितने मार्क्स का होगा यूपीएससी इंटरव्यू
यूपीएससी की परीक्षा तीन  स्टेज है -पहली प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू। 
मेन्स परीक्षा- 1750 मार्क्स 
इंटरव्यू- 275 मार्क्स 

ऐसे करें चेक 
जो उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए हैं वह अपना नाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News