UPSC 2018 परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 की परीक्षा कल यानी 3 जून रविवार को आयोजन किया जा रहै है। बता दें, हर साल यूपीएससी तीन चरण प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में परीक्षा करवाई जाती है।  तीनों परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

- यूपीएससी परीक्षा आयोजन दो सत्र में कर रहा है। प्रथम सत्र की परीक्षा का आयोजन सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा। दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी।

-उम्मीदवार को 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।  

- उम्मीदवार अपने साथ काले रंग का पेन जरूर रखें क्योंकि OMR शीट भरने के लिए काले पेन की जरूरत होगी। बता दें, काले पेन के अलावा कोई और पेन नहीं चलेगा।

- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्मार्ट हाथ घड़ी, लाइटर, माचिस, पेन ड्राइव ले जाना सख्त मना है।

- उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, यदि ऐसा होता है तो इस स्थिति में परीक्षा केंद्र में  प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

- उम्मीदवार नेगेटिव मार्किंग से सावधान रहे। उन्हीं सवालों का उत्तर दें जो आपको सही तरह से आते हों। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News