UPSC CMS Exam 2019: जारी हुआ फाइनल परिणाम, 798 कैडिडेंट्स हुए सेलेक्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें, 919 पदों के लिए कुल 798 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। चयनित उम्मीदवारों में से 245 जनरल वर्ग से हैं जबकि 366 ओबीसी, 55 एससी, 42 एसटी और 90 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हैं।  परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर-आधारित परीक्षण और पर्सनालिटी टेस्ट के माध्यम से हुआ था। 

Related image

गौरतलब है कि संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2019 के लिए लिखित परीक्षा यूपीएससी द्वारा 21 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी। उसके बाद योग्य उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट (भाग - II) में भाग लिया गया था जो आयोग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर, 2019 तक आयोजित किया गया था।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News