UPSC : कश्मीर की माहोर तहसील से सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले पहले व्यक्ति हैं बाबर अली

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली : सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके है यूपीएससी की ओर से जारी किए गए नतीजों में कनिष्क कटारिया मे पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। परिणामों की घोषणा होने के बाद कई उम्मीदवारों की सफलता की कहानियां सामने आ रही है। इन्हीं प्रेरणा स्त्रोत कहानियों में से एक है । जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सुदूरवर्ती माहोर तहसील के रहने वाले बाबर अली।  बाबर अली चगट्टा इस इलाके से सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले पहले व्यक्ति हैं और उन्हें लगता है कि यह उपलब्धि आने वाले सालों में और युवाओं को प्रेरित करेगी। यूपीएससी के कल घोषित परिणामों में 364वीं रैंक हासिल करने वाले चगट्टा समेत राज्य के सात अभ्र्यिथयों ने इस बार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है।     

पुंड जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मेंधर के सलवा गांव की एमबीबीएस डिग्री प्राप्त रिहाना बशीर ने 187वां स्थान हासिल किया है। अभिषेग अगस्त्य ने 268, सनी गुप्ता ने 320, हरविंदर सिंह ने 335, गोकुल महाजन ने 564 और देवहुति ने 668वां स्थान हासिल किया है। ये सभी जम्मू जिले के रहने वाले हैं।  चगट्टा ने कहा कि माहोर के युवाओं के भी सपने हैं और वे जीवन में आगे बढऩा चाहते हैं लेकिन हालात ऐसे थे कि डेढ़ साल पहले ही उनके घरों में बिजली पहुंची थी। लोगों की सामाजिक-आर्थिक  स्थिति तथा शैक्षणिक स्तर भी निम्न है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News