UPSC Civil Services Exam: कल जारी होगी प्री परीक्षा की तारीख, लिंक से देखें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते है। ऐसे में अब कोरोना वायरस के चलते बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। लेकिन अब यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की तारीख कल जारी कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग का वेबसाइट पर जाकर एग्जाम तारीख चेक कर सकते है। 

CII postpones April exams - Financial planning RO6 and pension ...

आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्थिति के आकलन के बाद परीक्षा की तारीख पर जो भी फैसला होगा वो 20 मई को उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एग्जाम तरीख परीक्षा के 1 महीने पहले आ जाएगी, यानी कि तारीख की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के पास 1 महीना तैयारी करने के लिए होगा। 

परीक्षा डिटेल 
सिविल सर्विसेज की परीक्षा 3 स्टेज में होती है। पहली स्टेज में प्री परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलता है। इसके बाद जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में पास होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है।

परीक्षा मार्क्स
मेन परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।

लिंक से देखें पूरा शेड्यूल
यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News