UPSC CDS Result: फाइनल रिजल्ट जारी,  ऐसे देखें

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली:   संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS 2018 परिणाम की जारी कर दिए हैं। रिजल्ट को उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट  http://www.upsc.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं। इस रिजल्ट में कुल 172 आवेदकों को चुना गया है। इस रिजल्ट के बाद आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 


इस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 109th Short Service Commission Course (केवल पुरुष) और 23rd Short Service Commission Women (Non-Technical) कोर्स के लिए Officers Training Academy चेन्नई भेजा जाएगा। यह कोर्स अप्रैल 2019 से शुरू हो रहा है। संघ लोक सेवा आयोग ने पुरुषों के लिए 225 और महिलाओं के लिए 12 वेकन्सी निकाली थी।  आवेदक अपना रिजल्ट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यहां रोल नंबर और नाम के साथ सफल आवेदकों की जानकारी दी गई है। 

ऐसे देखें CDS 2018 Result 

- संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 

.- यहां होम पेज पर दाईं और Final Result के टैब पर क्लिक करें 

.-क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। 

 -यहां Ctrl+N दबाकर बॉक्स में अपना या रोल नंबर डालें 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News