UPSC Result 2021: सीडीएस परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 01:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी संयुक्त परीक्षा रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा II, 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सीडीएस की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने परिणाण यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम के जरिए कुल 344 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

जारी हुए परिणाम के मुताबिक, इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 71, इंडियन नवल एकेडमी के लिए 49 और एयर फोर्स एकेडमी के लिए कुल 09 उम्मीदवार सिलेक्ट किए गए हैं। इन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इसके अलावा, नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके परिणाम चेक कर सकते हैं। 

UPSC CDS II 2020 Final Result: डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

बता दें कि, यूपीएससी सीडीएस एग्जाम-2 भर्ती परीक्षा 08 नंवबर 2020 को कोविड-19 दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए आयोजित की गई थी। परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था। अब इसके फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले यूपीएएसी की ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर What’s New में जाएं।
  • अब Final Result: Combined Defence Services Examination (II), 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। यहां अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News